DRDO: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए DRDO में सैंकड़ों पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रक्षा अनुसंधान संगठन की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले डीआरडीओ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन की तरफ से प्राइवेट सेक्रेटरी और टेक्निकल स्टाफ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 102 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट करना होगा।
DRDO में नौकरी के लिए योग्यता और अंतिम तारीख
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। भर्ती लिंक ओपन हो चूका है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख जनवरी 2024 का पहला सप्ताह है।
DRDO ने मिसाइल प्रोडक्शन में प्राइवेट सेक्टर को दी मंजूरी
DRDO में पदों का विवरण
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 102 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
- प्राइवेट सेक्रेटरी : 65 पद
- एडम अफसर : 20 पद
- स्टोर अफसर : 17 पद
ऐसे करें आवेदन
- DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
- होम पेज में करियर लिंक पर क्लिक करें।
- जानकारी भरने के बाद पंजीकरण करें।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
डीआरडीओ के नोटिफिकेशन के अनुसार,सभी पदों पर पे लेवल 7 के तहत वेतन दिया जाएगा। वेतन 35400 से लेकर 112400 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जांच लें।
Leave a Reply