Coronavirus के खिलाफ 1 मार्च से चले दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के बाद अब तक 2,09,22,344 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है ।
Coronavirus संक्रमण के आंकड़े
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 7 मार्च रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 1,12,10,799 हैं । जिसमें से 1,08,68,520 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । वहीँ कोरोनावायरस ( Coronavirus) के सक्रिय मामलों की संख्या 1,84,523 है । कोविड 19 महामारी के कारण भारत में 1,57,756 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
Coronavirus के कारण मौतें
वहीँ पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण और डिस्चार्ज होने वाले आंकड़ों के बारे में बात करे तो ,स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ताजा रिपोर्ट के अनुसार ,पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18771 नए मामले सामने आए हैं और 100 मरीजों की मौत हो गई है । पिछले एक दिन में 14,392 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं । ये भी पढ़ें – 11000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए क्यों घटे गोल्ड के इतने दाम
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 737830 लोगों के कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । ये भी पढ़ें-मार्च महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए तारीख और कारण
RELATED POSTS
View all