4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में 28591 नए COVID 19 मामले दर्ज और 338 मरीजों की मौत

सितम्बर 12, 2021 | by

28591 new COVID 19 cases registered in India in last 24 hours and 338 patients died

भारत कोरोना संक्रमण के कुल मामले 33236921 हैं। जिनमें से 384981 सक्रिय मामले हैं। देश भर में पिछले 24 घंटे में COVID19 के कारण 338 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 12 सितंबर 2021 रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 33236921 हैं। जिसमें से 384981 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 32409345 हो गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 97.51 फीसदी तक पहुंच गया है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 28591 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 34848 कोविड  मरीज ठीक हुए हैं और 338 मरीजों की जान जा चुकी है। इन आकंड़ों के साथ ही भारत में कोरोना महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 442,655 पहुंच गई है।

देश सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य केरल है। केरल में पिछले 24 घंटे में 20487 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं और 181 मरीजों की जान जा चुकी है।

वहीँ ,साप्ताहिकी पॉजिटिविटी रेट 217 प्रतिशत चल रहा है। जोकि पिछले 79 दिन से लगातार तीन फीसदी  नीचे बना हुआ है। वहीँ दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.87 फीसदी है। जो पिछले 13 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे दर्ज किया जा रहा है।

वहीँ बात कर्रें ,कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के बारे में, देश भर में अब 738207378 कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। जिनमें से 7286883 खुराकें कल शनिवार के दिन दी गई हैं।

RELATED POSTS

View all

view all