Site icon 4PILLAR.NEWS

300 kg RDX, AK-47 और गोला-बारूद Faridabad से बरामद, पुलिस ने बड़ी साजिश की नाकाम

300 kg RDX, AK-47 and ammunition recovered from Faridabad

300 kg RDX Faridabad : जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने फरीदाबाद से 300 kg RDX, AK-47 और भारी मात्रा में Ammunition रिकवर किया है।

जम्मू कश्मीर की बड़ी सफलता

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक प्रमुख आतंकी साजिश को विफल करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद से करीब 300 kg RDX, एक एके-47 राइफल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। यह कार्रवाई दक्षिण कश्मीर के निवासी और पूर्व डॉक्टर डाॅ. आदिल अहमद राथर की गिरफ्तारी के बाद उनकी पूछताछ पर आधारित थी।

दिल्ली एनसीआर मन बड़े धमाके की साजिश नाकाम

यह घटना 10 नवंबर 2025 को सामने आई, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक बड़े धमाके की योजना को रोकने में महत्वपूर्ण साबित हुई।

300 kg RDX Faridabad: डॉ आदिल अहमद राथर गिरफ्तार

डॉक्टर आदिल अहमद राथर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीकुंड का निवासी है। वह एक MBBS डॉक्टर था। जो अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC ) में एक  सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में अक्टूबर 2024 तक काम कर चूका है। बाद में उसने  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विशेषज्ञ के तौर पर काम किया।

मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस की जांच

श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM ) नामक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के पोस्टर लगाने के आरोप में डॉक्टर आदिल अहमद राथर की गिरफ्तारी हुई। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिए उसे ट्रेस किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान जीएमसी अनंतनाग के उसके व्यक्तिगत लॉकर से एक एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ।

300 kg RDX Faridabad: जांच के में कई खुलासे

जांच एजेंसियों के अनुसार, डॉ रथार जैश-ए-मोहम्मद के प्रचार प्रसार में सक्रिय था। डॉ की यह गिरफ्तारी जेके पुलिस और संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) अनंतनाग की संयुक्त कार्रवाई से हुई।

300 kg RDX Faridabad से बरामद

राथर की पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस की एक टीम ने फरीदाबाद  में एक किराए के कमरे पर छापा मारा। यह कमरा कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील ने किराए पर लिया था, जहां हथियार और विस्फोटक छिपाए गए थे।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ के पास से लगभग 300 किलोग्राम आरडीएक्स (300 kg RDX), दो एके-47 राइफलें, बड़ी मात्रा में कारतूस और दो ऑटोमैटिक पिस्टल और 5 लीटर रसायन बरामद हुआ।

यह बरामदगी हाल के वर्षों में सबसे बड़ी है। विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी मात्रा में आरडीएक्स से दिल्ली या एनसीआर में कई बड़े धमाके किए जा सकते थे।

300 kg RDX Faridabad AK-47 and ammunition recovered

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह साजिश दिल्ली में कई विस्फोटों की थी। जेके  पुलिस ने इसे “मेजर टेरर प्लॉट” करार दिया है। जांच हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और जम्मू-कश्मीर तक फैली हुई है। मुजाहिल शकील जैसे अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। जेएम का पाकिस्तान-आधारित नेटवर्क इसमें शामिल होने का शक है।

300 kg RDX Faridabad AK-47 recovered

जम्मू कश्मीर पुलिस, स्थानीय हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। इससे आतंकी मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है।

Exit mobile version