Site icon 4PILLAR.NEWS

दिल्ली के पुरानी सीमापुरी में एक घर से तीन किलो विस्फोटक बरामद, NSG के बम निरोधक दस्ते ने किया डिस्पोज

देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की कोशिश को स्पेशल सेल और NSG ने समय रहते नाकाम कर दिया है। दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके के एक घर से तीन किलोग्राम RDX बरामद हुआ है। 

देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की कोशिश को स्पेशल सेल और NSG ने समय रहते नाकाम कर दिया है। दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके के एक घर से तीन किलोग्राम RDX बरामद हुआ है।

गाजीपुर एआरडीएक्स मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित इस मकान की जानकारी मिली थी। स्पेशल सेल की टीम जब वहां पहुंची तो मकान बंद था। जहां से एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने दमकल विभाग और एनसजी को मौके पर पहुँचने की सुचना दी।

NSG ने विफोटक पदार्थ को अपने कब्जे में लेकर दिलशाद गार्डन में करीब 12 फ़ीट गहरे गड्ढे में ब्लास्ट करके डिस्पोज ऑफ़ कर दिया। यह विस्फोटक आईईडी बताया जा रहा है ,जिसका वजन करीब तीन किलोग्राम था। इस तरह समय रहते दिल्ली को दहलाने की कोशिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के अनुसार जिस मकान से यह विस्फोटक बरामद हुआ है वह कासिम नाम एक शख्स का है। बताया जा रहा है कि कासिम ने कुछ दिन पहले एक प्रॉपर्टी डीलर की मदद से एक लड़के को दूसरी मंजिल किराये पर दी थी। पड़ोसियों के अनुसार वहां करीब 11 दिन पहले तीन और लड़के ठहरने के लिए आ गए थे। इन चारों के स्लीपर सेल होने की आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां इस विस्फोटक की बरामदगी को बड़ी साजिश से जोड़कर देख रही हैं। विस्फोटक पदार्थ वैसा ही है जैसा पिछले दिनों दिल्ली के गाजीपुर इलाके से बरामद हुआ था। जिसके तार इन चारों युवकों से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version