Site icon www.4Pillar.news

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी को SIT ने दबोचा

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड ऋषिकेश देवड़ीकर को झारखंड के धनबाद जिला के कतरास से गिरफ्तार कर लिया है।

5 सितंबर 2017 को हुई थी गौरी लंकेश की हत्या

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड ऋषिकेश देवड़ीकर को झारखंड के धनबाद जिला के कतरास से गिरफ्तार कर लिया है।

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने वाला ऋषिकेश देवड़ीकर आखिरकार एसआईटी के हत्थे चढ़ ही गया है। गौरी लंकेश की हत्या के फरार चल मुख्य आरोपी 44 वर्षीय ऋषिकेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

एसआईटी ने ऋषिकेश को झारखंड राज्य के धनबाद जिले के कतरास से गिरफ्तार किया है। सुराग और सबूतों की तलाश में ऋषिकेश के घर की तलाशी ली जा रही है। आरोपी को कल न्यायायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। आपको बता दें,गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 बेंगलुरु में उनके निवास स्थान पर की गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश (Rushikesh Devdikar )को झारखंड एक बिज़नेसमैन प्रदीप खेमका के कतरास स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था। उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने छापेमारी कर दबोचा है।

आपको बता दें,कर्नाटक सरकार ने गौरी लंकेश(Gauri lankesh) हत्याकांड की जांच से जुडी एसआईटी को 25 लाख रुपए का इनाम दिया था। राज्य सरकार ने इन अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सिफारिश की थी।

Exit mobile version