Site icon www.4Pillar.news

अभिनेता प्रकाश राज उतरेंगे 2019 के सियासी दंगल में, मिला केजरीवाल का साथ

साउथ के मशहूर अभिनेता रजनीकांत और कमल हसन के बाद अब प्रकाश राज 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने के फूल मूड में नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज का प्रमुख लक्ष्य बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों का हराना है।

साउथ के मशहूर अभिनेता रजनीकांत और कमल हसन के बाद अब प्रकाश राज 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने के फूल मूड में नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज का प्रमुख लक्ष्य बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों का हराना है।

इसी वर्ष एक जनवरी को प्रकाश राज ने घोषणा की थी कि वे अपनी जिंदगी की नई शुरू करने जा रहे हैं। उनकी नई पारी होगी सियासी दंगल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ना।

आपको बता दें,कुछ हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 2017 में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की उनके ही घर में घुस कर गोली मर हत्या क्र दी थी। गौरी लंकेश कुछ संगठनों की आलोचना का शिकार होती रही थी। अपने स्वछंद लेखन के कारण कुछ संगठन गौरी लंकेश से नाराज रहते थे।

कथित हिंदूवादी संगठनों द्वारा गौरी लंकेश की हत्या करने पर प्रकाश राज ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। प्रकाश दक्षिण पंथी ताकतों को शह देने का आरोप मोदी सरकार पर लगा चुके हैं।

प्रकाश राज ने एक ट्वीट कर कहा था ,मेरी नई यात्रा पर आपकी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद,मै बेंगलुरु सेंट्रल से लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लडूंगा। इस बारे में मीडिया के साथ कुछ दिन में साडी जानकारी साँझा करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा ,अबकी बार जनता की सरकार।

#2019 PARLIAMENT ELECTIONS.Thank you for the warm n encouraging response to my new journey.. I will be contesting from BENGALURU CENTRAL constituency #KARNATAKA as an INDEPENDENT..will share the Details with the media in few days..#citizensvoice #justasking in parliament too… pic.twitter.com/wJN4WaHlZP— Prakash Raj (@prakashraaj) January 5, 2019

सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु सेंट्रल में उनका मुकाबला बीजेपी के पीसी मोहन से हो सकता है। मोहन 2009 से इस सीट पर लगातार बने हुए हैं।

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी प्रकाश राज का राजनीती में स्वागत करते हुए किया था।

All parties who value good people in Parliament should welcome Prakash Raj in the Lok Sabha & should support his candidature. There should be at least 10-15 such non partisan people’s candidates in Parliament who speak for the people & raise relevant issues https://t.co/8n3uk8tXsN— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 2, 2019

सभी राजनैतिक दलों को जो संसद में में अच्छे लोगों को इज्जत देना चाहते हैं को प्रकाश राज का स्वागत करना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रकाश राज का राजनीती में स्वागत करते हुए ट्वीट किया।

We need people like Prakash Raj to enter Parliament.

Prakash ji, it was great meeting u today. AAP fully supports u and we agree wid ur decision to fight as an independent candidate. We need independent and non-partisan voices too in Parliament. https://t.co/M0LO376dG7— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2019

आपको बताते चलें आज प्रकाश राज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके दफ्तर में मिले और आगामी रणनीति पर चर्चा की। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही प्रकाश राज को अपनी और आम आदमी पार्टी कर्नाकट इकाई की तरफ से प्रकाश राज को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है।
Exit mobile version