Site icon 4PILLAR.NEWS

जैस्मिन भसीन की माँ हॉस्पिटल में हुई भर्ती, एक्ट्रेस ने बताया अब कैसी है तबियत 

Jasmine Bhasins Mother: जैस्मिन की माँ हॉस्पिटल में हुई भर्ती

Jasmine Bhasins Mother: जैस्मिन भसीन की माँ की तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हाल ही में जैस्मिन ने बताया कि उनकी माँ…

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वहीं  हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मम्मी की एक  तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्हें हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरी मम्मी काफी स्ट्रांग है। इसके अलावा जैस्मिन ने अपनी भी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में वे मास्क लगाए बैठी नजर आ रही है। इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे हॉस्पिटल में अपनी माँ के साथ है।

Jasmine Bhasins Mother: अस्पताल में एडमिट हुई जैस्मिन भसीन की माँ

जैस्मिन की मम्मी को हॉस्पिटल में क्यों एडमिट होना पड़ा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस काफी चिंतित हो गए और वे अभिनेत्री की माँ के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।

स्पॉट हुई जैस्मिन

वहीं हाल ही में जैस्मिन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पैपराजी उन्हें पूछते है कि- ‘क्या हुआ मैडम आपकी तबियत तो ठीक है।’ वहीं तभी जैस्मिन कहती है- ‘मैं ठीक हूँ, मेरी मम्मी एडमिट है।’

बिग बॉस 14 के घर में अली गोनी और जैस्मिन भसीन पर लिखे गाने को रिलीज़ करने जा रहे है राहुल वैद्य, पोस्टर और वीडियो शेयर करके दी जानकारी

टोनी कक्कड़ ने जैस्मिन भसीन से पूछा-‘ शादी करोगी ?’ एक्ट्रेस ने दिया ये मजेदार जवाब 

अली गोनी ने जैस्मिन भसीन के साथ शेयर किया रोमांटिक वीडियो, मॉरिशस में वेकेशन मना रहा कपल 

जैस्मिन भसीन ने दिखाई अपनी लाइफ के सबसे व्यस्त और चिंतित सप्ताह की झलक

Jasmine Bhasin : कॉर्निया खराब होने के बाद जैस्मिन भसीन के साथ साए की तरह रहे अली गोनी, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरी आँखें बनने के लिए थैंक्यू …’

Exit mobile version