भारत में COVID 19 संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 31382 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में पिछले एक दिन में कोरोना के कारण होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा 188 दिनों में सबसे कम दर्ज किया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 24 सितंबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल नए मामले 31382 दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 318 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 32542 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्तपालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 300162 है। जब से देश में कोरोना महामारी फैली है तब यानी पिछले लगभग डेढ़ साल से, 32848273 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीँ,कोरोनावायरस के कारण अब तक 446368 मरीजों की जान जा चुकी है।
वहीँ,देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है। केरल में पिछले 24 घंटे में 19682 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में इसी दौरान 152 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
भारत में चले रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 841518026 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 7220642 डोज कल गुरुवार के दिन दी गई हैं।