4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना संक्रमण के 317532 नए केस और 491 मरीजों की मौत

जनवरी 20, 2022 | by

317532 new cases of corona infection and 491 patients died in the last 24 hours in India

देश में कोरोना के दैनिक मामलों हर रोज वृद्धि हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में साल 2022 के एक दिन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामले 3 लाख से भी अधिक दर्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंतालय भारत सरकार की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर कोरोना संक्रमण के नए मामले तीन लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 317532 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी दौरान 223990 मरीज रिकवर हुए हैं। भारत में इस समय कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 16.41 फीसदी चल रहा है। वहीँ सक्रिय मामलों के बारे में बात कर्रें तो, देश भर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1924051 हो गई है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 9287 हो गए हैं। बीते कल के मुकाबले आज गुरुवार के दिन ओमीक्रॉन के मामलों में 3.63 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

वहीँ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कल बुधवार के दिन तक 70,93,56,830 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से 19,35,180 कोरोना सैंपल टेस्ट कल यानि 19 जनवरी 2022 को लिए गए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all