देश भर में पिचले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 43393 आए हैं। बीते एक दिन में 911 COVID 19 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान 44459 मरीज कोरोनावायरस को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राmलय भारत सरकार की 9 जुलाई शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43393 नए केस दर्ज हुए हैं। इसी दौरान 44459 मरीज कोरोना महामारी को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं। बीते 24 घंटे में 911 मरीजों की मौत हुई है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3,07,52,950 हैं। जिनमें से 2,98,88,284 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। पुरे देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 4,58,727 है। कोविड महामारी के कारण अब तक पुरे दश भर में 4,05,939 लोगों की जान जा चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 42,70,16,605 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिसमें से 17,90,708 सैंपल टेस्ट 8 जुलाई 2021 को लिए गए हैं।
वही , टीकाकरण के बारे में बात करें तो 8 जुलाई 2021 को 40,23,173 लोगों का कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिसके बाद अब तक 36,89,91,222 लोगों का टीकाकरण हो चूका है.
RELATED POSTS
View all