Site icon 4pillar.news

भारत में फिर बढ़ने लगी कोरोना की स्पीड, देश में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से अधिक नए COVID 19 केस:रिपोर्ट

भारत में फिर बढ़ने लगी कोरोना की स्पीड, देश में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से अधिक नए COVID 19 केस:रिपोर्ट

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 32649947 है।  देश में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से भी अधिक कोरोनावायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार कि 28 अगस्त शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 46759 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 31374 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीँ ,पिछले 24 घंटे में 509 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 32649947 मामले हैं। जिनमें से 31852802 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 359775 है।  वही ,कोविड महामारी  के कारण अब तक पुरे भारत में 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की जान जा चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार , देश राज्य केरल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में बीते एक दिनमें 32801 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। वहीँ ,179 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीँ ,कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के बारे में बात करें तो भारत में 27 अगस्त 2021 को 10335290 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। जोकि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन की खुराक देने का रिकॉर्ड है। देश भर में अब तक 622989134 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। इससे पहले देश में एक दिन में 88 लाख वैक्सीन की डोज लगाने का रिकॉर्ड था।

वहीँ, पिछले एक दिन एक करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना यौद्धाओं को रिकॉर्ड स्तर पर टीकाकरण करने के लिए बधाई दी है।

Exit mobile version