Site icon www.4Pillar.news

भारत में एक दिन में बना सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड,88 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई डोज

भारत में एक दिन में बना सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड,88 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई डोज

देश में पिछले 24 घंटे में 25166 कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इसी दौरान 437 लोगों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 वैक्सीन लगाने का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बन गया है।

भारत में 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का नया रिकॉर्ड बना लिया है। देश में पिछले 24 घंटे में 88.13 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की डोज दी गई है। जो कि 1 दिन में वैक्सीन डोज का अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है। भारत में अब तक कुल 55.47 करोड़ कोविड-19 डोज दी जा चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के मामलों में 23.5 फ़ीसदी की गिरावट आई है। 1 दिन में 25166 नए कोविड-19 दर्ज किए गए हैं और 437 लोगों की मौत हुई है।

देश में इस समय कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3225 0679 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 369846 है। वही भारत में पिछले 24 घंटे में 36830 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके साथ अब तक ठीक होने वालों की संख्या 31448754 हो गई है । देश में अब तो कोरोना महामारी से 432079 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इस समय सप्ताहिक की पॉजिटिविटी रेट 1.98% है जो कि पिछले 53 दिनों में 3% नीचे आ गया है। वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.61 फीसदी है। जो कि पिछले 22 दिनों में 3 पीसदी नीचे आ गया है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर अपने भाषण में कहा था कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चलाने पर गर्व है। देश में 54 करोड से अधिक लोगों को पहले ही कोविड-19 के टीके लग चुके हैं। पीएम मोदी ने देश में टीकों के निर्माण में शामिल लोगों की भी तारीफ की और कहा कि भारत को कोरोना वायरस के टीकों के लिए बाहरी दुनिया पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Exit mobile version