7 Years Of Kedarnath: ‘काश मैं वापिस जा पाती’, केदारनाथ मूवी के सात साल पुरे होने पर भावुक हुई सारा अली खान 

7 Years Of Kedarnath: सारा अली खान की डेब्यू मूवी ‘केदारनाथ’ को आज सात साल पुरे हो गए है। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे।

सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ”केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुवात की थी। इस फिल्म में इनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे।  अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आज सात साल (7 Years Of Kedarnath) पुरे हो गए है। वहीं इस खास मौके पर सारा ने कुछ पुरानी यादों को ताजा किया है।

सारा अली खान की डेब्यू मूवी (7 Years Of Kedarnath)

दरअसल हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें केदारनाथ मूवी की शूटिंग के दौरान की है। पहली तस्वीर में सारा और सुशांत को एक पहाड़ पर बैठे देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में उन्ह डायरेक्टर संग पोज देते देखा जा सकता है। एक तस्वीर में सारा सुबह साढ़े चार बजे अपने डायलॉग्स याद करते नजर आ रही है। कुछ तस्वीरों में उन्हें फिल्म सेट पर सुशांत संग मस्ती करते देखा जा सकता है। वहीं कंई अन्य फोटोज में वे अपने अन्य को-स्टार्स के साथ अर्ली-मॉर्निंग शूटिंग करते नजर आ रही है।

2017 में वापिस जाना चाहती है सारा (7 Years Of Kedarnath)

इन प्यारी इस तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने बताया कि वे आज भी इन दिनों को काफी याद करती है और एक बार फिर उसी समय में वापिस जाना चाहती है। सारा ने लिखा, “केदारनाथ के 7 साल। काश मैं 2017 में वापिस जा पाती… कुछ भी बदलने के लिए नहीं बल्कि जादुई समय के हर नैनोसेकेंड को फिर से जीने, संजोने और उसकी सच्ची सराहना करने के लिए।”

“मुझे इसकी हर दिन याद आती है। लेकिन मैं वाकई उन सभी चीजों के लिए आभारी हूँ जो इसने मुझे दी है और जो इसने मुझे सिखाई है। और सच कहूँ तो जब भी मैं अपनी फेवरेट घाटी में वापिस जाती हूँ तो ये मुझे लगातार देती रहती है, सिखाती है, प्यार करती है, पोषित करती है और मुझे उस सबकी याद दिलाती है जो मुझे मिला है। ब्लैक कॉफी से मेरा परिचय, ट्रेकिंग के प्रति मेरे प्यार की शुरूवात, चाँद के प्रति मेरे जूनून की शुरूवात, कैमरे के प्रति सच्ची चाहत, दर्शकों का आभार और पहाड़ी खाने के प्रति मेरे लगाव का एहसास।”

सारा ने सुशांत सिंह राजपूत का किया शुक्रिया

7 Years Of Kedarnath: सारा ने आगे लिखा, “थैंक्यू सुशांत, मुझे इन सब से रूबरू करवाने के लिए। लेकिन सबसे ज्यादा शुक्रिया इस बात के लिए कि आपने मुझे जिज्ञासु रहना और हमेशा सीखते रहने के लिए याद दिलाया। अभिषेक कपूर, मैं इस फिल्म, इस सफर और इन यादों के लिए हमेशा आपकी आभारी रहूंगी। कनिका ढिल्लों, एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए शुक्रिया, जो आज भी भी मेरी दुनिया का बहुत अभिन्न और पवित्र हिस्सा है। जेहान हांडा, इतने सालों तक एक सच्चा भाई बने रहने के लिए शुक्रिया। जय भोलेनाथ।”

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top