4pillar.news

देश में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 754 केस दर्ज

मार्च 16, 2023 | by

Shiv Thakare bought a new car as soon as Bigg Boss 16 ended, the actor celebrated by cutting a cake, watch video

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 754 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान कोरोनावायरस के कारण एक शख्स की मौत हो गई है।

कोरोना महामारी का खौफ भारत में फिर सताने लगा है। देश में कोरोनावायरस के मामलो में उछाल आने लगा है। पिछले कई दिनों से कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पहले भारत के कोरोना के मामले न के बराबर हो गए थे। वायरस के मामले पिछले 6 सप्ताह से बढ़ने लगे हैं। पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 754 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले 12 नवंबर 2022 को कोरोना के दैनिक मामले 734 दर्ज हुए थे।

बुधवार के दिन देश में कोरोना के कुल 618  नए केस दर्ज हुए थे। उसी दिन कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 5 दर्ज की गई थी। अब बीते कल के मुकाबले आज गुरुवार के दिन कोरोना के दैनिक मामलों में 136 की वृद्धि हुई है। गुरुवरर के दिन 754 नए केस दर्ज हुए हैं। इसी बीच एक व्यक्ति की मौत का भी मामला सामने आया है। कर्नाटक में एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

सक्रिय मामले

केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज गुरुवार को कोरोना के 754 नए केस दर्ज हुए हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4623 है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के 327 मामले बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में 426 लोग कोरोनावायरस को मात देकर ठीक होने मन कामयाब रहे हैं।

रिकवरी रेट बढ़ा

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.80 फीसदी चल रहा है। वहीँ, मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है। वहीँ, देश कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 220.64 डोज दी जा चुकी हैं।

RELATED POSTS

View all

view all