7th CPC : लाखों कर्मचारियों और पेंशन धारकों को ये सरकार दे रही नए साल का तोहफ़ा,मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी और एरियर
जनवरी 14, 2020 | by pillar
7th Pay Commission News
गुजरात सरकार के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का कहना है की नया महँगाई भत्ता जनवरी के वेतन के साथ मिलेगा। एरियर का भुगतान दो से तीन किस्त में किया जाएगा। उनके अनुसार एरियर के भुगतान को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा।
राज्य सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों और पेंशन धारकों( pension holders ) को खुशख़बरी दी है। बीते बुधवार के दिन इन कर्मचारियों और पेंशन धारकों के महँगाई भत्ते में 5 फ़ीसदी का इजाफा किया गया। अब 12 फ़ीसदी की जगह 17 फ़ीसदी महँगाई भत्ता मिलेगा। यह एक जुलाई 2019 से लागू होगा।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महँगाई भत्ते के अनुरूप करने के लिए लिया है। आपको बता दें ,हाल ही में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को मानते हुए केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 12 से बढ़ाकर 17 फ़ीसदी किया गया था।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि डीए बढ़ाने की वजह सरकारी खज़ाने पर सालाना 1821 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस बदलाव का लाभ पंचायत कर्मियों को भी मिलेगा। आपको बता दें,पिछले साल जून में गुजरात सरकार ने 3 फ़ीसदी महँगाई भत्ता बढ़ाया था। जिसको जनवरी 2018 से राज्य में लागू किया गया था।
RELATED POSTS
View all