4pillar.news

9 साल का बच्चा रयान काजी बना वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूटयूबर

दिसम्बर 24, 2020 | by pillar

9-year-old kid Ryan Kazi became the highest earning YouTuber in the year 2020

विश्व प्रसिद्ध फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार 9 वर्षीय रयान काजी साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूब पर बना। रेयान काजी ने इस साल 29 .5 मिलियन डॉलर कमाए हैं।

फोर्ब्स मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार 9 साल के बच्चे रयान काजी ने यू-ट्यूब पर इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है।रयान काजी ने 29.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इसी के साथ वह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेंट क्रियेटर बन गए हैं। रयान काजी जिनका असली नाम रयान गुआन है, रयान ने  साल 2015 में यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया था, जब वह सिर्फ 4 साल के था।

काजी अपने यूट्यूब चैनल पर विज्ञान से जुड़े अलग-अलग है एक्सपेरिमेंट करते हैं, और बाजार में आने वाले नए खिलौनों का रिव्यू भी करते हैं। इसके अलावा वह अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए अलग तरह के कंटेंट अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं।

आपको बता दें रयान के माता-पिता ने रयान वर्ल्ड यूट्यूब चैनल को साल 2015 में शुरू किया था। मात्र 5 साल में उनके यूट्यूब चैनल पर 28 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हो गए हैं।

तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला रयान अपने माता पिता के साथ नो यूट्यूब चैनल चलाता है। रयान के कई वीडियो बहुत ज्यादा वायरल होते हैं। जिनको अरबों बार देखा जा चुका है। रयान लगातार पिछले 3 सालों से यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर है।

RELATED POSTS

View all

view all