4pillar.news

92 साल की दादी ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

मार्च 27, 2022 | by

92 year old grandmother got married to her boyfriend

कहते हैं प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। ऐसे कई उदाहरण देखने और पढ़ने को मिले हैं , जब अपनी उम्र से कम या ज्यादा होने बाद भी कई लोगों ने एक दूसरे के शादी की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उम्र खुद से 9 साल छोटे अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनास के साथ शादी रचाई है। कपल खुशहाल जिंदगी जी रहा है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब 92 साली की दादी ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई है।

दरअसल, डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, दो उम्रदराज आदमी और औरत ने शादी रचाई है। इस ओल्डएज कपल को मो और जो नाम से जाना जाता है। पिछले हफ्ते दोनों ने ब्रिटेन के एक चर्च में जाकर शादी रचाई है। सामरसेट के नजदीक दोनों शादी का जश्न भी मनाया गया। बता दें , जोन ओरिस को पिछले साल मार्च महीने में हार्ट अटैक हुआ था इसी दौरान 90 वर्षीय बेटन ने उन्हें प्रपोज किया था। अब दोनों ने शादी कर ली है।

जोन ओरिस दो बच्चों की मां , 6 बच्चों की दादी और 2 बच्चों की परदादी है। डेलीमेल से बात करते हुए जोन ने कहा कि वह कई साल तक बेटन के प्रोपोजल को नकारती रही। लेकिन जब मुझे हार्ट अटैक आया तो मुझे लगा कि अब मेरे पास ज्यादा समय नहीं है। तब से हम दोनों मिल कर साथ में ख़ुशी से रह रहे हैं। दादी जोन ने बताया कि जब मैंने शादी के लिए हाँ कर दी तो मोरिस बेटन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पहले भी हो चुकी हैं शादियां

अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, जोन ओरिस की पहली शादी तलाक पर खत्म हो गई थी। दूसरी शादी वाला पति 50 साल की उम्र में एक रोड एक्सीडेंट में मारा गया था।

RELATED POSTS

View all

view all