निरंजन कश्यप ने मेक्सिको की डाना से रचाई शादी

Niranjan Kashyap: विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिसके कारण देश भर में आम सुविदाओं के साथ-साथ शादियां भी बंद हैं। लेकिन हरियाणा के निरंजन कश्यप ने मेक्सिकन नागरिक डाना से प्रेम विवाह किया है।

Niranjan Kashyap ने मेक्सिको की डाना से रचाई शादी

हरियाणा के रोहतक जिले के निरंजन कश्यप ने मेक्सिको मूल की नागरिक डाना से 13 अप्रैल को विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की है। उनका विवाह कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच हुआ। ये भी पढ़ें: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने वीडियो जारी कर दिया कोरोनावायरस से लड़ने संदेश

निरंजन कश्यप ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,” हम भाषा सीखने वाली ऐप के माध्यम से मिले थे। डाना और उकसी मां शादी के लिए 11 फरवरी को भारत आ गए थे। ” ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में प्रेमी संग भागी लड़की, पुलिस ने किया उल्लंघन का केस दर्ज

रोहतक के निरंजन कश्यप ने आगे कहा ,” 17 फरवरी को हम दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत आवेदन किया था। जिसके बाद 30 दिन का नोटिस मिला। यह नोटिस 18 मार्च को समाप्त होना था। लेकिन 19 मार्च को लॉकडाउन शुरू हो गया। इस लिए हम शादी नहीं कर पाए। हमने जिला कलेक्टर को शादी के लिए आवेदन भेजा। जिसके बाद उन्होंने हमारी शादी का प्रबंध करवाया। ”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top