Randeep Hooda के बर्थडे पर वाइफ लीन लैशराम ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो, लिखा प्यार भरा नोट
अगस्त 20, 2024 | by pillar
Randeep Hooda (रणदीप हुड्डा) के बर्थडे पर उनकी वाइफ और एक्ट्रेस लीन लैशराम ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। इसक साथ ही अभिनेत्री ने अपने पति के लिए एक खास नोट भी लिखा है।
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) आज 20 अगस्त को अपना 48वां बर्थडे मना रहे है। इस खास अवसर पर उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं अब रणदीप की वाइफ लीन लैशराम (Lin Laishram) ने भी एक खूबसूरत वीडियो साझा करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पति को एनिमल और प्रकृति प्रेमी बताया है।
Randeep Hooda के बर्थडे पर लीन ने साझा किया खास पोस्ट
दरअसल हाल ही में लीन ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट से रणदीप के कुछ अनदेखे पलों का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अभिनेता कभी एनिमल्स के साथ खेलते तो कभी नेचर के बीच समय बिताते नजर आ रहे है। वीडियो में उन्हें जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करते हुए भी देखा जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए लीन ने लिखा, “वन्य जीवन प्रेमी, एनिमल लवर, नेचर लवर और इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर को हैप्पी बर्थडे। आपका जूनून, दयालुता और जीवन के प्रति प्रेम मुझे हर दिन प्रेरित करता है। यह उस अविश्वश्नीय व्यक्ति का जश्न मनाना है, जो आप है और जिस खूबसूरत जर्नी पर हम साथ चल हे है। आपको इन शब्दों से कहीं ज्यादा प्यार।”
प्रोफेशनल लाइफ
बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो रणदीप हुड्डा पिछली बार फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में नजर आए थे। वहीं अब रणदीप सनी देओल के साथ फिल्म ‘SDGM’ में नजर आएँगे। आज अपने बर्थडे के मौके पर एक्टर ने इस फिल्म की घोषणा की है। बता दे कि ये एक एक्शन मूवी होने वाली है, जिसका डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी करेंगे।’
RELATED POSTS
View all