कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी, जिन्हे बीजेपी ने जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतारा ?

Captain Yogesh Bairagi हरियाणा के जींद जिला के सफीदों के रहने वाले हैं। जबकि Vinesh Phogat चरखी दादरी के बलाली गांव में पैदा हुई हैं। कैप्टन योगेश बैरागी और विनेश फोगाट Julana Assembly seat पर आमने सामने हैं।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियां चल रही हैं। राज्य की सभी सीटों पर राष्ट्रीय राजनीतिक दल और स्थानीय दल अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट पर पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, बीजेपी ने मंगलवार के दिन अपनी दूसरी लिस्ट में जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है। जिसके बाद अब योगेश बैरागी पहलवान विनेश फोगाट को टक्कर देते हुए नजर आएंगे।

जुलाना से विनेश फोगाट लड़ रही हैं चुनाव

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूचि में विनेश फोगाट का नाम शामिल किया था। विनेश ने जुलाना में चुनावी रैलियां शुरू कर दी हैं। विनेश फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं। जबकि उनका ससुराल जींद के जुलाना के बख्ता खेड़ा गावं में है। उनके पति का नाम सोमवीर सिंह राठी है।

कौन हैं कैप्टन योगेश कुमार बैरागी ?

कैप्टन योगेश कुमार बैरागी बीजेपी हरियाणा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं। वह भारतीय जनता पार्टी ( हरियाणा) के खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक के पद पर भी हैं। बीजेपी के उभरते युवा नेताओं में से एक बैरागी जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े हुए हैं।

वंदे भारत मिशन में दे चुके हैं योगदान

35 वर्षीय योगेश कुमार बैरागी हरियाणा के जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। वह एयर इंडिया एयरलाइंस में पायलट रह चुके हैं।उन्होंने कोरोना काल में मिशन वंदे भारत में सक्रिय भूमिका निभाई है। चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान भी उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और राहत कार्यों में मदद की। वह कोरोनावायरस महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होने विदेशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों और छात्रों को स्वदेश लाने में मह्त्वपूण भूमिका निभाई।

बता दें, हरियाणा की कुल 90 विधान सभा सीटों पर 5 अक्टूबर 2024 को मतदान होगा। पुरे राज्य में एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

One thought on “कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी, जिन्हे बीजेपी ने जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतारा ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *