4pillar.news

Sunny Deol ने कुछ इस अंदाज में एन्जॉय किया संडे, कहा- ‘कौन कहता है कि काम मजेदार नहीं हो सकता’

सितम्बर 29, 2024 | by pillar

Sunny Deol has shared pictures from the sets of Jatt movie

Sunny Deol ने हाल ही में में अपनी अपकमिंग मूवी Jatt के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने मजेदार कैप्शन लिखा है।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पिछले साल फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आए थे। अनिल शर्मा के निर्दशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी। वहीं इस फिल्म की सफलता के बाद सनी ने एक बाद एक कंई फ़िल्में साइन की है। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी जट्ट की शूटिंग मने व्यस्त चल रहे है। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की है।

Sunny Deol ने सेट से शेयर की तस्वीरें

दरअसल हाल ही में सनी देओल ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में उन्हें शूटिंग से ब्रेक मिलते ही मस्ती करते देखा जा सकता है। पहली तस्वीर देखकर ऐसा लगा रहा है मानो वो खुशी से चिल्ला रहे हो। वहीं अन्य तस्वीरों में वे अपना हाथ ऊपर उठाए मुस्कराते नजर आ रहे है। इस दौरान उनके सामने ढेर सारा खाना भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘कौन कहता है कि काम मजेदार नहीं हो सकता है।’ इसके साथ उन्होंने संडे फंडे, बीटीएस और शूट फन जैसे हैशटैग भी लगाए है।

एक्टर की इन तस्वीरों पर  फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी खूब प्यार बरसा रहे है। बॉबी देओल ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी ड्राप करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं सिंगर सचेत टंडन ने कमेंट में लिखा, ‘सर।’ इसके साथ उन्होंने दो दिल वाले इमोजी भी लगाए है।

इन फिल्मों में नजर आएँगे देओल

बात करें सनी देओल की अपकमिंग मूवीज की तो जल्द ही कंई फिल्मों में नजर आने वाले है। सनी को जल्द ही आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 में देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। वहीं इस फिल्म के जरिए प्रीति जिंटा लंबे समय बाद फिल्मो में वापसी कर रही है। इसके अलावा भी सनी के पास जट्ट, रामायण और बॉर्डर 2 सहित कंई फिल्में है।

RELATED POSTS

View all

view all