4pillar.news

IAF के Chennai Air Show में 5 लोगो की मौत

अक्टूबर 7, 2024 | by pillar

5 people died in IAF Chennai air show

IAF Chennai air show: भारतीय वायुसेना ने अपने 92वे स्थापना दिवस पर रविवार को चेन्नई में एयर शो किया। जिसको देखने पहुंचे लगभग 16 लोगों में से 5 की मौत हो गई।

Chennai air show में 5 की मौत

एयरफोर्स ने रविवार के दिन अपने 92वे स्थापना दिवस के अवसर पर चेन्नई के Marina Beach पर एयर शो का आयोजन किया। इसको देखने पहुंचे करीब 16 लाख लोगों ने वायुसेना के 72 से अधिक विमानों के साथ भारत के वायु यौद्धाओं के शानदार प्रदर्शन को देखा। चेनाई में लगभग दो दशक बाद भारतीय वायुसेना ने भव्य आयोजन किया।

IAF के विमानों ने दिखाए करतब

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई प्रेस विग्यप्ति के अनुसार, 15 लाख से अधिक लोगों ने चेन्नई में भारतीय वायुसेना के 72 से अधिक विमानों के हवा में करतब देखे।

एयर शो को देखने के लिए भीड़ पूर्व अनुमान से तीन गुना ज्यादा पहुंची। करीब 5 की क्षमता वाले मैदान में में 15 से भी अधिक लोग पहुंचे। इतना ही नहीं, ईस्ट कोस्ट रोड में कोल्वम से लेकर एन्नोर तक का पूरा समुद्र तट दर्शकों की भीड़ से भरा हुआ था।

Chennai air show में ज्यादा भीड़ हुई

हालांकि, शो समाप्त होने के बाद लोगों को अत्यधिक भीड़ के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारतीय वायुसेना के इस आयोजन के बाद घर लौटने के वापस जाते समय पांच लोगों की जान चली गई। चश्मदीदों के अनुसार, एयर शो के दौरान कई लोग बीमार पड़ गए।

धूप और गर्मी में खड़े रहे लोग

Chennai air showस्थानीय पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। चश्मदीदों के अनुसार, इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग तीन घंटे से भी अधिक समय तक चिलचिलाती धूप में खड़े रहे। ज्यादा गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत हुई।

ये भी पढ़ें, पांच साल पहले आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने लिया था पुलवामा हमले का बदला, पाकिस्तान में घुसकर किया था एयर स्ट्राइक, मिशन का नाम था ऑपरेशन बंदर

IAF के Chennai air show मची भगदड़

इंडियन एयरफोर्स के शो का आयोजन रविवार दोपहर 11 बजे से लेकर 1 बजे तक हुआ। ज्यादा भीड़ और गर्मी के चलते कार्यक्रम के दौरान कई लोग बेहोश हो गए। कई लोगों को डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अत्यधिक भीड़ होने कारण भगदड़ जैसी स्थिति भी देखने को मिली।

RELATED POSTS

View all

view all