Sanjay Dutt : 65 वर्षीय संजय दत्त की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय अपनी पत्नी Maanayata Dutt संग फिर से सात फेरे लेते नजर आ रहे है।
अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते है। दत्त अक्सर अपनी फैमिली फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। इसी बीच हाल ही में उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है। इस वीडियो में एक्टर को अपनी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) संग फिर से शादी करते हुए देखा जा सकता है।
Sanjay Dutt ने वाइफ Maanayata Dutt संग लिए लिए फेरे
हाल ही में मान्यता ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में संजय जहां भगवा कलर का धोती-कुर्ता पहने नजर आ रहे है। वहीं मान्यता को इस दौरान वाइट सूट में देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों को हवन कुंड के इर्द-गिर्द घूमकर फेरे लेते देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय से दत्त के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था, जो हाल ही में पूरा हुआ। वहीं रेनोवेशन का काम पुरे होने और नवरात्री के शुभ अवसर पर अभिनेता ने अपने घर पर पूजा का आयोजन किया था। संजय और मान्यता ने इसी दौरान फिर से सात फेरे लिए, जो इसी पूजा का एक हिस्सा था।
संजय ने की तीन शादियां
बता दे कि संजय दत्त ने अपने जीवन में तीन शादियाँ की है। एक्टर ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से पहली शादी की थी लेकिन साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर से उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद साल 1998 में उन्होंने रिया पिल्लई से दूसरी शादी की। हालाँकि कुछ समय के बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी। संजय और मान्यता आज खुशी-खुशी अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे है और आज ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स है।
Leave a Reply