4pillar.news

Sushmita Sen के बर्थडे पर बेटी Renee Sen ने गाना गाकर दी बधाई, कहा-‘मुझे और अलीशा को बेस्ट लाइफ देने के लिए धन्यवाद’

नवम्बर 19, 2024 | by pillar

Sushmita Sen’s birthday, Rene Sen wished her by singing a beautiful song

Sushmita Sen Birthday : सुष्मिता सेन आज अपना बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर उनकी बड़ी बेटी रेने सेन (Renee Sen) ने एक प्यारा सा गाना गाते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज 19 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर उनकी बड़ी बेटी रेने सेन (Renee Sen) ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही रेने ने अपनी माँ के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।

Sushmita Sen के बर्थडे पर बेटी Renee Sen का पोस्ट

दरअसल हाल ही में रेने सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रेने को अपनी माँ के लिए ‘तुम्हे जो मैना देखा, तुम्हे जो मैंने जाना’ गाना गाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वे काफी खूबसूरती के साथ ये गाना गाती है, वहीं वीडियो में उनके साथ एक अन्य लड़का भी नजर आ रहा है।

Renee Sen ने लुटाया माँ पर प्यार

इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए रेने ने अपनी माँ के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “भगवान की तरफ से मिले मेरे फेवरेट गिफ्ट, मेरी माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मुझे और अलीशा को बेस्ट लाइफ देने के लिए, हमें मजबूत, स्वतंत्र महिला बनना सिखाने के लिए और सबसे जरुरी एक एक अच्छा इंसान बनाने के लिए आपको धन्यवाद। यदि मैं थोड़ी सी भी आपके जैसी बन जाऊ, तो मैं मुझे लगेगा की मैंने जीवन में कुछ  कर लिया है।”

“मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ, बर्थडे गर्ल। यह सबसे शानदार साल है, जो कंई नए अद्भुत अनुभवों के साथ आपका इंतजार कर रहा है। दुग्गा दुग्गा माँ। आपके बच्चों की तरफ से आपको ढेर सारा प्यार।”

Sushmita ने दो बेटियों को किया था अडॉप्ट

बता दे कि अपने करियर के दौरान सुष्मिता का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चूका है। हालाँकि अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। गौरतलब है कि सुष्मिता ने 24 साल की उम्र में सिंगल मदर बनने का फैंसला लिया था। उन्होंने साल 2000 में एक बेटी रेने सेन को गोद लिया था। वहीं साल 2010 में एक्ट्रेस ने एक और बेटी अलीशा सेन को अडॉप्ट किया था।

यह भी देखें : सुष्मिता सेन ने बताई अब तक शादी नहीं करने की खास वजह, जानिए पूर्व मिस यूनिवर्स ने क्या कहा

RELATED POSTS

View all

view all