State Bank of India

State Bank of India के इस फैसले के बाद अब 44.51 करोड़ ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। एसबीआई ने 11 मार्च को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस फैसले का ऐलान किया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India)  ने बुधवार के दिन अपने सभी ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी दी है। बैंक के सभी सेविंग अकाउंट पर लगने वाले एवरेज मंथली बैलेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।

11 मार्च को बैंक की तरफ से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में इसका ऐलान किया गया। एसबीआई के फैसले के बाद। 44.51 करोड़ ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा।

आपको बता दें इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग बैंक ग्राहकों को मेट्रो, सेमी अर्बन और रूरल एरिया के क्रमश 3000 रुपए 2000 रुपए और 1000 रुपए का बैलेंस मेंटेन करना पड़ता था। इसमें यदि कोई ग्राहक बैलेंस मेंटेन नहीं रखता तो SBI द्वारा पेनाल्टी के रूप में 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक काट लिए जाते थे।

दूसरी तरफ एसबीआई ने बुधवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमा तथा कोष की सीमांत लागत दरों में कटौती की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि होम लोन और फ़िक्स डिपाजिट की नई दरें 10 मार्च से प्रभाव में होगी। स्टेट बैंक में 1 महीने में यह दूसरी बार ब्याज में कटौती की है।

State Bank of India ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए खुदरा मियादी जमा यानी 2 करोड़  रुपए से कम ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की है। 7 दिन से 45  दिन के भीतर परिपक्व होने वाले मियादी जमा पर ब्याज दर अब 4% हो गई जो कि पहले 4.50 प्रतिशत थी। 1 साल और शादी की अवधि के लिए जमा पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

on-madhuri-dixit-birthday-dr-nene-wished-her-by-sharing-a-loving-post Anjali Arora ने हरियाणवी गाने पर लगाए ऐसे ठुमके, लोग हुए बेकाबू The Scorpion arrested in Iraq: यूरोप का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार लॉकडाउन काल में लोगों को कोरोना वायरस का प्रति जागरूक करने के साथ मॉडल और अभिनेत्री मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया पर योगा वीडियो भी शेयर कर रही है। जिनकी मदद से आप खुद को फिट रख सकते हैं। रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने 336 T20 मुकाबलों की 319 पारियों में 325 छक्के लगाए हैं। असंतुलित भोजन और जीवनशैली में बदलाव की वजह से हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है। हाई ब्लड प्रेशर को कभी भी ज्यादा इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह खतरनाक साबित हो सकता है। बीपी की वजह से इंसान की जान भी जा सकती है। हाई ब्लड प्रेशर में रक्त धमनियों में खून का दबाव बढ़ता है। जिसकी वजह से हृदय को सामान्य से ज्यादा काम करना पड़ता है। Arif Stork: सारस से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका आरिफ,चुपके से जू पहुंचा