4pillar.news

Keerthy Suresh ने बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें  

दिसम्बर 12, 2024 | by pillar

Keerthy Suresh ties the knot with beau Antony Thattil

Keerthy Suresh ने अपने लॉन्ग बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग शादी कर ली है। हाल ही में उनकी शादी की की कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन फोटोज में अभिनेत्री…

साउथ की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) काफी समय से अपनी शादी कोलेकर चर्चा में बनी हुई थी। वहीं अब कीर्ति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल (Antony Thattil) संग शादी कर ली है। हाल ही में उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी

दरअसल कुछ समय पहले ही कीर्ति सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की फोटोज शेयर की है। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस की शादी साउथ इंडियन रीती-रिवाजों के साथ पूरी हुई। अपनी शादी में कीर्ति ने रेड एंड ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी। बालों में गजरा और हेवी ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।वहीं दूल्हे राजा एंटनी इस दौरान पारंपरिक धोती पहने नजर आए।

सेलेब्स दे रहे बधाईयां

कीर्ति और एंटनी ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, तभी से उन्हें बधाईयां देने वालों का ताँता लग गया। फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई उन्हें शादी के लिए शुभकामनाएँ दे रहा है।

यह भी देखें : Aaliyah Kashyap Wedding: अनुराग कश्यप ने किया बारातियों का स्वागत, गुलाबी लहंगा पहने दुल्हन बनी फिल्ममेकर की बेटी आलिया कश्यप 

RELATED POSTS

View all

view all