4pillar.news

क्या Khushi Kapoor ने Vedang Raina संग कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप ? मिस्ट्री मैन को हग करते हुए शेयर की तस्वीर 

जनवरी 31, 2025 | by pillar

Khushi Kapoor shared a picture with the mystery man

Khushi Kapoor ने हाल ही में एक मिस्ट्री मैन को हग करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को देख फैंस Vedang Raina और…

जान्हवी कपूर की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर (Khushi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दे कि इस फिल्म में खुशी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान लीड रोल में है। वहीं हाल ही में खुशी ने एक मिस्ट्री मैन संग तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को देखते ही फैंस उनसे काफी सवाल का रहे है।

Khushi Kapoor ने मिस्ट्री मैन संग शेयर की तस्वीर

दरअसल हाल ही में खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस एक शख्स को हग करते नजर आ रहे है। हालाँकि इस तस्वीर में लड़के का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस प्यारी सी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘वह इसे ग्रीड में बना चूका है, जल्द ही आपके दिलों में भी बनाएगा।’

वहीं जैसे ही खुशी कपूर ने ये तस्वीर शेयर की तो फैंस उनसे इस शख्स के बारे में पूछने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि ये लड़का वेदांग रैना (Vedang Raina) है। दरअसल अक्सर खुशी और वेदांग को एकसाथ स्पॉट किया जाता है, जिसे देख उनकी डेटिंग के कयास लगाए जाते है।

क्या इब्राहिम अली खान संग नजर आएंगी खुशी ?

वहीं कुछ फैंस ने ये फोटो देख कयास लगाए कि ये लड़का कोई और नहीं बल्कि इब्राहिम अली खान है। दरअसल सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये इब्राहिम अली खान है, इनकी मूवी नादानियाँ जल्द ही आने वाली है।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘इब्राहिम और खुशी, धर्मा मूवीज की नादानियाँ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।’

RELATED POSTS

View all

view all