4pillar.news

Aly Goni ने भांजी दानीन के बर्थडे पर शेयर की क्यूट तस्वीरें, कहा- ‘मेरा प्यारा और सबसे खतरनाक बच्चा’

फ़रवरी 5, 2025 | by pillar

Aly goni shared cute pictures of niece daneen on her birthday

Daneen: Aly Goni ने अपनी भांजी दानीन के बर्थडे पर पर क्यूट सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे  विश किया है। इसके साथ ही एक्टर ने…

टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। अली के फैंस उनकी हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं हाल ही में एक्टर ने अपनी भांजी संग कंई क्यूट सी तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में ‘ये है मोहब्बतें’ एक्टर को अपनी बहन के अन्य बच्चों के साथ भी खेलते देखा जा सकता है।

Aly Goni ने भांजी Daneen को यूँ किया बर्थडे विश

दरअसल कुछ समय पहले ही अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ क्यूट सी फोटोज साझा की है। पहली तस्वीर में अभिनेता ने अपनी भांजी को कंधों पर उठाया हुआ है। दूसरी फोटो में जैस्मिन भसीन और कुछ अन्य बच्चे भी उनके साथ नजर आ रहे है। वहीं अन्य तस्वीरों में भी एक्टर अपने भांजे-भांजी के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे है।

https://www.instagram.com/p/DFfVhHlTaV7/?img_index=1

इन प्यारी इस तस्वीरों को शेयर करते हुए अली ने अपनी भांजी के लिए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे दानीन, मेरा प्यारा और सबसे खतरनाक बच्चा। लव यू सो मच। तुम 4 साल की हो गई हो। माशाल्लाह।’

यह भी जरूर देखें: जैस्मिन भसीन ने अली गोनी के बर्थडे पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो, लिखा प्यार भरा नोट   

इस शो में नजर आए थे अली गोनी

बात करें अली गोनी की प्रोफेशनल लाइफ कि तो उन्हें पिछली बार ‘लाफ्टर शेफ्फ’ शो में देखा गया था। इस शो में उनके साथ भारती सिंह, अंकिता लोखंडे, निया शर्मा, जन्नत जुबैर, रिम शेख, विक्की जैन और कृष्णा अभिषेक सहित कंई सितारे नजर आए थे।

यह भी जरूर देखें: Jasmine Bhasin : कॉर्निया खराब होने के बाद जैस्मिन भसीन के साथ साए की तरह रहे अली गोनी, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरी आँखें बनने के लिए थैंक्यू …’

RELATED POSTS

View all

view all