Aamir Khan and Ranbir Kapoor जल्द ही साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएँगे। हाल ही में आलिया भट्ट ने खुद एक पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया है।
बॉलीवुड में कंई ऐसे सितारे है, जिन्हे फैंस साथ में स्क्रीन शेयर करते देखना चाहते है। वहीं हाल में दो ऐसे बड़े स्टार्स के कोलैबरेशन के बारे में खबर सामने आ रही है,जिसे सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल दिग्गज अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर (Aamir Khan and Ranbir Kapoor) जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले है। हाल ही में आलिया भट्ट ने खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है।
Aamir Khan and Ranbir Kapoor स्क्रीन शेयर करते नजर आएँगे
दरअसल कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे हाथ में एक पोस्टर पकड़े नजर आ रही है। इस दौरान वे कहती है- ‘दोस्तों, मैं कबसे आपको ये दिखाने का इंतजार कर रही थी। दरअसल मेरे दो फेवरेट एक्टर्स दिखेंगे एकसाथ, या एक-दूसरे के खिलाफ। अरे मैं तो दिखाना है भूल गई।
इसके बाद वे अपने हाथ में पकड़ा हुआ पोस्टर दिखाती है। इस पोस्टर पर आमिर खान और रणबीर कपूर साथ में नजर आ रह है। वहीं पोस्टर पर लिखा है- ‘द अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर। साल की सबसे बड़ी राइवलरी आमिर खान x रणबीर कपूर। डायरेक्टेड बाय नितेश तिवारी।’
आलिया भट्ट ने किया ऐलान
वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ की लड़ाई। मेरे दो फेवरेट एक्टर्स एक दूसरे के साथ या खिलाफ। कुछ बहुत ही मजेदार जल्द आ रहा है, बाकि जानकारी कल दी जाएगी। P.S आपको भी यह उतना ही पसंद आएगी, जितना मुझे आया है। वहीं इस कैप्शन के साथ उन्होंने हैशटैग में ad भी लिखा है।
अभी बना हुआ है सस्पेंस
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है। हालाँकि अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि आमिर खान और रणबीर कपूर किसी फिल्म में नजर आएँगे या सिर्फ दोनों किसी विज्ञापन के लिए साथ आए है।
Be First to Comment