Madhuri Dixit Mother: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपनी माँ की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर भावुक हो गई। एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा…
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Mother) की माँ स्नेहलता दीक्षित का 2 साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा था। बता दे कि माधुरी अपनी माँ के बेहद करीब थी। ऐसे में अपनी माँ की मौत से उन्हें बड़ा झटका लग था। वहीं आज माधुरी की माँ की दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर एक्ट्रेस एक बार फिर उन्हें याद कर काफी भावुक हो गई।
Madhuri Dixit Mother 2nd Death Anniversary
दरअसल कुछ समय पहले ही माधुरी दीक्षित ने अपनी माँ संग कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में उनकी माँ की फोटो पर हार लटका नजर आ रह है। दूसरी तस्वीर किसी समारोह के दौरान की नजर आती है। इस फोटो में दोनों माँ बेटी अपनी सीट पर बैठी नजर आ रहे है,वहीं बैकग्राउंड में अन्य लोगों को भी देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में भी दोनों को साथ में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि वे आज भी अपनी माँ को काफी याद करती है।
माँ को याद कर भावुक हुई अभिनेत्री
माधुरी ने लिखा, “आपको गए हुए दो साल हो गए और एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब मैंने आपको याद न किया हो। आपका प्यार, आपकी बुद्धिमता और आपकी उपस्थिति हर पल महसुस होती है। आप हमेशा मेरी दिल में रहोगी, माँ।”
सेलेब्स और फैंस ने बंधाई हिम्मत
माधुरी के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कंई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है। एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस पोस्ट पर हाथ जोड़ने वाला और एक हार्ट इमोजी ड्राप किया है। शिल्पा शेट्टी ने भी कंई सारे हाथ जोड़ने वाले इमोजी ड्राप करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा फैंस भी इस पोस्ट पर खूब रिएक्ट कर रहे है।
Be First to Comment