Sunny Deol-Dharmendra Video: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पर पापा धर्मेंद्र को मिस कर रहे सनी देओल, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो 

Sunny Deol-Dharmendra Video: सनी देओल ने हाल ही में अपने पिता धर्मेंद्र के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया कि वे अपने पापा को बेहद मिस कर रहे है।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे है। बीते दिनों सनी ने इस फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अभिनेता ने बताया था कि बारिश के कारण उनकी फिल्म की शूटिंग रुक गई है। वहीं इन सब के बीच सनी को सेट पर चाय पकौड़ों का लुत्फ उठाते हुए भी देखा गया था। वहीं अब सनी को सेट पर अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Sunny Deol-Dharmendra Video) की याद सता रही है।

सनी को आई पापा धर्मेंद्र की याद (Sunny Deol-Dharmendra Video)

दरअसल कुछ समय पहले ही सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके किसी वेकेशन के दौरान का लग रह है। इस दौरान धर्मेंद्र को चाय पीते और सनी को वीडियो बनाते देखा जा सका है। वीडियो में दोनों बाप-बेटा बातचीत करते है, वहीं इसके बाद धर्मेंद्र अपने बेटे सनी के माथे पर प्यार से किस करते है।

इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, “शूटिंग पर आपको बहुत मिस कर रहा हूँ। लव यू पापा, हमें ऐसी और ट्रिप्स पर जाना चाहिए।” वहीं सनी और धर्मेंद्र के इस वीडियो पर  फैंस खूब प्यार बरसा रह है। कमेंट सेक्शन में कंई फैंस ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है।

पिछली बार इस फिल्म में नजर आए थे सनी

बात करें सनी देओल की प्रोफेशनल लाइफ कि तो उन्हें पिछली बार फिल्म जाट में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा और सैयामी खेर सहित कंई एक्टर्स नजर आए थे।

सनी देओल की अपकमिंग मूवीज

वहीं इन दिनों सनी बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रह है। इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सहित कंई एक्टर्स नजर आएँगे। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा सनी के पास एक फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी है। इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले महीने यानि जून 2025 में रिलीज हो सकती है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top