Nimisha Priya को यमन में दी जाएगी फांसी, विस्तृत रिपोर्ट

Nimisha Priya:भारतीय मूल की नर्स निमिषा प्रिया को Yemen में एक यमनी नागरिक की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। उन्हें 16 जुलाई को फांसी पर लटकाया जाएगा।

कौन है Nurse Nimisha Priya ?

निमिषा प्रिया केरल जिले के पलक्क्ड़ के कोलेंगोड़ की निवासी है। जो Yemen में एक नर्स की नौकरी कर रही थी। वह एक प्रशिक्षित नर्स है और अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए 2008 में यमन गई थी। उनके माता-पिता मजदूरी करते थे। जिस वजह से प्रिया ने विदेश जाकर नौकरी करने का फैसला लिया।

निमिषा प्रिया का पति

Nurse Nimisha Priya ने 2011 में  केरल के ही टॉमी थॉमस संग शादी की थी। शादी के बाद दोनों यमन चले गए। जहाँ निमिषा ने एक नर्स के रूप में काम करना शुरू किया। उनकी एक बेटी भी है। 2014 में हुए यमन (Yemen ) में गृहयुद्ध के दौरान आर्थिक तंगी के कारण निमिषा के पति और बेटी भारत वापस लौट आए थे। उस समय प्रिया ने यमन में ही रहने का फैसला लिया था।

निमिषा प्रिया का Yemen में क्लीनिक

Nimisha Priya ने यमन में खुद का क्लीनिक खोलने का फैसला लिया। यमनी कानून के अनुसार, किसी भी विदेशी नागरिक को यमन में कोई बिजनेस शुरू करने के लिए एक यमनी पार्टनर की जरूरत होती है। इस दौरान उनकी मुलाकात तलाल अब्दो महदी से हुई। जो उनके पति को भी जानते थे। 2015 में निमिषा और तलाल ने मिलकर एक क्लीनिक शुरू किया।

निमिषा और तलाल के बीच विवाद

Nimisha Priya case details: क्लीनिक शुरू होने के बाद तलाल ने Nimisha Priya को परेशान करना शुरू कर दिया। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, तलाल ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर निमिषा को अपनी पत्नी होने का दावा किया। उसने Nimisha का पासपोर्ट छीन लिया। क्लीनिक की आय हड़पनी शुरू कर दी और यौन शोषण किया। प्रिया ने यमनी पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन उल्टा उन्हें ही छह दिन के लिए हिरासत में लिया गया।

निमिषा प्रिया ने की तलाल की हत्या

Nurse Nimisha Priya ने तलाल अब्दो से अपना पासपोर्ट वापस लेने की कोशिश की। जेल की एक वार्डन के सुझाव पर निमिषा ने तलाल अब्दो महदी को बेहोशि का इंजेक्शन देने का फैसला लिया ताकि अपना पासपोर्ट वापस लेकर यमन से भाग सके।

हालांकि तलाल ड्रग का आदि था, जिससे बेहोशी की दवा का असर उस पर नहीं हुआ। निमिषा प्रिया ने बेहोशी की दवा की मात्रा बढ़ा दी। जिससे 2017 में तलाल की मौत हो गई। इसी दौरान निमिषा ने तलाल अब्दो महदी के शव को टुकड़ों में काटकर पानी की टंकी में छिपाने की कोशिश की। वह यमन से भागते समय पकड़ी गई।

क़ानूनी प्रक्रिया की शुरुआत 

2020 में यमन की निचली अदालत ने Nurse Nimisha Priya को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई। निमिषा ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल में अपील की। लेकिन नवंबर 2023 में यह अपील ख़ारिज कर दी गई।

निमिषा प्रिया को फांसी की सजा 

हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Yemen के राष्ट्रपति रशद अल-अमिनी ने निमिषा की मौत की सजा को मंजूरी दे दी। हालाँकि यमन दूतावास ने उनकी फांसी की सजा के दावे को खारिज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,यमन के पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने 16 जुलाई 2025 को प्रिया की फांसी की सजा का आदेश जेल अधिकारीयों को सौंप दिया है।

ब्लड मनी देने से बच सकती है निमिषा की जान 

यमनी कानून के अनुसार, हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर दोषी की सजा माफ़ हो सकती है। यह पीड़ित परिवार की सहमति पर निर्भर करता है।

निमिषा प्रिया की माँ ने की कोशिश 

Nurse Nimisha Priya की की मां प्रेमा कुमारी ने तलाल के परिवार से बात करने की कोशिश की। सेव निमिषा प्रिया एक्शन काउंसिल ने इसके लिए ब्लड मनी यानि फंड जुटाने की कोशिश की। जिसके तहत अब तक 34 लाख रुपए ही इकट्ठा हुए हैं। जबकि ब्लड मनी देने के लिए 3.34 करोड़ रुपए की जरूरत है।

भारत सरकार की भूमिका 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह निमिषा प्रिया (Nurse Nimisha Priya) के परिवार को हर संभव मदद दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार प्रिया मामले की निगरानी कर रही है। यमन में भारतीय दूतावास ने निमिषा को काउंसलर सहायता और वकील मुहैया कराया है।

अब पीड़ित परिवार को ब्लड मनी देने का बाद ही Nurse Nimisha Priya की फांसी टल सकती है। इस मामले में यही एक अंतिम विकल्प नजर आ रहा है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top