Extramarital Affair: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चाहल का तलाक क्यों हुआ ? इस सवाल का जवाब खुद Dhanashree Verma ने एक शो में दिया। जवाब सुनकर शो के होस्ट भी हैरान रह गए।
Extramarital Affair बने धनश्री और चहल के तलाक का कारण
Rise and Fall शो में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ अपने तलाक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने Yuzvendra Chahal के Extramarital Affair का खुलासा किया है। धना ने बताया की शादी के महज दूसरे महीने ही उन्होंने चहल को किसी दूसरी महिला के साथ (Extramarital Affair) रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस घटना के बाद कपल की शादी की नींव हिल गई और तलाक हो गया।
धनश्री वर्मा का चहल के साथ तलाक को लेकर खुलासा : Extramarital Affair
शो के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री वर्मा ब्रेकफास्ट टेबल पर होस्ट Kubbra Sait के सवालों का जवाब दे रही थीं। बातों बातों में कुबरा सैत ने धनश्री से पूछा ,” जब आपको रिलेशनशिप में ये एहसास हुआ कि “भाई”ये नहीं चल सकता, ये मिस्टेक हो गई अब। यानि, आपको लगा कि रिश्ता काम नहीं करेगा और ये गलती हो गई है।
चहल को रंगे हाथों पकड़ा
कुबरा के इस सवाल के जवाब में धनश्री ने फट से कहा ,” पहले साल के दूसरे महीने में ही पकड़ लिया था। जवाब सुनते ही कुबरा को झटका सा लगा। धनश्री का यह ब्यान इतना सीधा और भावुक था कि शो के दर्शक भी स्तब्ध रह गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र की शादी
धनश्री और युजवेंद्र की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन डांस क्लासेस के ज़रिए हुई थी। उन्होंने दिसंबर 2020 में शादी कर ली। डेंटिस्ट धनश्री ने शादी के बाद अपने करियर पर ध्यान कम कर दिया और चहल के साथ आईपीएल और दूसरे मैचों में जाने लगीं।
युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक का कारण
शादी के चार साल बाद, इस जोड़े ने फरवरी 2025 में तलाक के लिए अर्जी दी और मार्च 2025 में तलाक फाइनल हो गया। धनश्री ने पहले एक पॉडकास्ट (ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे) में खुलासा किया था कि आखिरी अदालती सुनवाई के दौरान वह फूट-फूट कर रो पड़ी थीं। तलाक से एक साल पहले ही दोनों अलग हो गए थे।
इस वजह से हुआ था धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक
धनश्री ने कहा कि शादी उनके करियर के लिए एक ‘बाधा’ थी क्योंकि उन्हें आईपीएल के लिए अक्सर मुंबई से गुड़गांव आना-जाना पड़ता था। हालांकि बात Extramarital Affair की ही थी।
गुजरा भत्ता की अफवाहें
Extramarital Affair: तलाक के बाद, सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलीं कि धनश्री ने ₹60 करोड़ का गुजारा भत्ता माँगा है। हालाँकि, धनश्री ने शो में ही इस बात से साफ़ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “यह सब झूठ है। तलाक आपसी सहमति से हुआ था।” उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा चहल का सम्मान करेंगी। क्योंकि वे उनके पति रह चुके हैं।
- ये भी पढ़ें :Mahieka Sharma: कौन हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिएका शर्मा
- Priyanka Chopra के Hips Boobs डांस मूव्स का वीडियो वायरल,जानिए क्या है मामला
- Sonam Bajwa Bathroom Video: बाथरूम में नहाती हुई Sonam Bajwa के वीडियो ने बढ़ाया लोगों का पारा, वीडियो देखकर छूटे पसीने
- Simrat Kaur Nude Video: सिमरत कौर का न्यूड वीडियो हुआ वायरल