4pillar.news

भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण और मृत्यु के सबसे ज्यादा केस,देखें रिपोर्ट

जुलाई 16, 2020 | by

For the first time in India, the highest number of cases of corona virus infection and death in a day, see report

भारत में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण और मौत के मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में 32,695 नए कोरोना केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 16 जुलाई 2020 ,सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल 9,68,876 मामले हैं।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 331146 है। जबकि कोरोना की हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 6,12,815 हो गई है। भारत में अब तक COVID-19 के कारण 24915 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के की रिपोर्ट के अनुसार ,15 जुलाई 2020 तक देश भर में 1,27,39,490 कोरोना वायरस के सैंपल लिए जा चुके हैं। बीते कल कोरोना वायरस के 3,26,826 सैंपल टेस्ट हुए।

भारत में पिछले 24 घंटे में 32,695 नए COVID19 के केस सामने आए हैं। ये पहली बार है जब एक दिन में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना केस दर्ज हुए। इसी समय में 606 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।

6,12,815 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ ही भारत में रिकवरी रेट 63.25 प्रतिशत तक हो गया है। वहीँ पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत तक चल रहा है।

आपको बता दें ,कोरोना वायरस के मामलों में 24 घंटे की औसत निकालने पर हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। 15 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण के 29429 नए मामले सामने आए थे और 582 लोगों की मौत हुई थी। आज 16 जुलाई के के आंकड़े , 32,695 नए मामले और 606 लोगों की मौते हैं। अगर माहमारी की यही रफ्तार रही तो अगले कुछ ही दिनों में कोरोना मामले 10 लाख पर कर जाएंगे।

RELATED POSTS

View all

view all