आज गुरुवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी अपना 70वां जन्मदिन मना रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश का बेरोजगार वर्ग राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रहा है।
कविताओं के अलावा अपनी वाक्पटुता और देश प्रेम के लिए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया है। हालांकि इस ट्वीट से पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकानाएं दी हैं।
डॉक्टर कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा ,” इसलिए समय के सैलाबों को मत रोको ,बेचैन हवाओं में न खिड़कियां बंद करो। हर किरण जिंदगी के आंगन तक आने दो नवनिर्माणों की गति को स्वच्छंद करो। यदि बाँध बांधने से पहले जल सुख गया ,धरती की छाती में दरार पड़ जाएगी। ” अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने रोते हुए चेहरे और राष्ट्रीय झंडा तिरंगा की इमोजी लगाते हुए #राष्ट्रीय_रोजगार_दिवस #बेरोजगार_दिवस और #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस हैशटैग लगाए हैं।
इसलिए समय के सैलाबों को मत रोको
बेचैन हवाओं में न खिड़कियाँ बंद करो,
हर किरन ज़िंदगी के आँगन तक आने दो
नवनिर्माणों की गति को अब स्वच्छंद करो🙏
यदि बाँध बांधने से पहले जल सूख गया
धरती की छाती में दरार पड़ जाएँगीं😢🇮🇳#राष्ट्रीय_रोजगार_दिवस#बेरोजगार_दिवस #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 17, 2020
इससे पहले कविवर ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। डॉक्टर विश्वास ने लिखा ,”हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर सारस्वत शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य व ऊर्जा प्रदान करे। ताकि चहुंमुखी-चुनौतियों के इस विपरीत समय में आपकी संकल्पशक्ति मां भारती की अभीष्ट सेवा कर सके। #HappyBirthDayPMModi ” ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के 70वे जन्मदिन पर युवाओं ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस
RELATED POSTS
View all