4pillar.news

वीडियो:कर्नाटक में आयकर अधिकारीयों ने कार के स्पेयर टायर के अंदर से पकडे 2.30 करोड़ रुपए

अप्रैल 21, 2019 | by

Video: Income Tax officials seize Rs 2.30 crore from inside a car’s spare tire in Karnataka

कर्नाटक और गोवा में आयकर विभाग ने विभिन्न छापों के दौरान 4 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की है। एक कार के अंदर रखे स्पेयर टायर के अंदर से 2000 रुपए के नोटों के रूप में 2.30 करोड़ किए जब्त।

कर्नाटक और गोवा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने विभिन्न तलाशियों के दौरान चार करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि पकड़ी है। इनकम टैक्स विभाग चुनावी सरगर्मियों को लेकर है मुस्तैद। आयकर अधिकारियों ने कर्नाटक के बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही कार की तलाशी ली। अधिकारियों को कार में रखे स्पेयर टायर के अंदर से 2000 रुपए के नोटों की शक्ल में 2.30 रुपए की नकदी मिली। आज कर्नाटक-गोवा में आयकर विभाग द्वारा विभिन्न खोजों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई है।

आयकर अधिकारियों द्वारा जब्त की गई कार में रखे स्पेयर टायर के अंदर भरी हुई 2.30 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद की गई। नकदी बेंगलुरु से शिवमोग्गा ले जाइ जा रही थी।

RELATED POSTS

View all

view all