Randeep Hooda दिल्ली में बाबा का ढाबा की मदद के लिए आगे आए,हाथ जोड़कर अपील की
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बाबा का ढाबा का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए हाथ जोड़कर कर लोगों से वहां पहुंचकर खाना खाने की अपील की है।
Randeep Hooda की बाबा का ढाबा के लिए अपील
दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग रोता हुआ दिखाई दे रहा है। वह रो इस लिए रहा है कि उसके छोटे से ढाबे पर कोई खाना खाने नहीं आता है। उसके दो बेटे और एक बेटी भी है। लेकिन उसकी औलाद भी कोई मदद नहीं कर रही है। ऐसे में आजीविका न होने के कारण बाबा परेशान हैं।
सोशल मीडिया पर ‘बाबा का ढाबा’ का वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के सितारे तक उनकी मदद करने के लिए आगे आए हैं। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वसुंधरा तन्खा शर्मा का एक ट्विटर वीडियो साझा करते हुए लोगों से अपील की है।
Randeep Hooda ने मदद के लिए लिखा
रणदीप हुड्डा ने ट्वीट को क्वोट करते हुए लिखा ,” अगर आप दिल्ली में हैं तो बाबा का ढाबा पर जरूर जाएं। ब्लॉक बी ,शिवालिक कॉलोनी ,हनुमान मंदिर के नजदीक ,मालवीय नगर, साउथ दिल्ली। ” रणदीप हुड्डा ने बुजुर्ग के ढाबे का एड्रेस साझा करते हुए लोगों से वहां पहुंचकर उसकी मदद करने की अपील की है।
रणदीप हुड्डा के अलावा अभिनेत्री रवीना टंडन,सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी लोगों से बुजुर्ग दंपति की मदद करने की अपील की है।
Do visit if you are in Delhi! 🙏🙏
बाबा का ढाबा
Block B, Shivalik Colony, Opposite Hanuman Mandir, Malviya Nagar, South Delhi. #SupportLocal #BabaKaDhaba https://t.co/yEfZPx3YAG— Randeep Hooda (@RandeepHooda) October 8, 2020
Randeep Hooda के अलावा रवीना टंडन का ऑफर
रवीना टंडन ने बाबा की मदद करने वालों को एक ऑफर दिया है। रवीना टंडन ने लिखा ,” बाबा का ढाबा, दिल्ली वालों दिल दिखाओ। जो भी यहां खाना खाने जाएगा,अपनी फोटो मुझे जरूर भेजें। मैं उस फोटो के साथ प्यारा संदेश साझा करुँगी। ”
ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग ढाबे पर ग्राहक न होने के कारण बुरी तरह टूट चुकने के बाद रोते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में उनकी वृद्ध पत्नी भी है। वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने सब्जियों की तारीफ करते हुए बाबा को दिलासा भी दी है।
RELATED POSTS
View all