देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18139 नए मामले सामने आए। भारत में कोविड महामारी के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 50 हजार से अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 8 जनवरी 2021 शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10413417 हो गए हैं। जिनमें से सक्रिय मामलों आंकड़ा 2,25,449 है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18139 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 234 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 1,00,37,398 लोग कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 7 जनवरी तक 17,93,36,364 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।जिनमें से 9,35,369 लोगों के सैंपल टेस्ट अकेले 7 जनवरी को लिए गए हैं।
RELATED POSTS
View all