भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के नए मामले 11649 और 90 लोगों की मौत
फ़रवरी 15, 2021 | by pillar
भारत में कोरोना वायरस रिकवरी दर बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर घटकर 1.43 फीसदी हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,09,16,589 हैं ।
देश में बीते दो हफ्तों से कोरोनावायरस संक्रमण के रोजाना मामले 15000 से कम दर्ज हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 40 दिनों से कोरोनावायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा भी घटकर 200 से नीचे आ गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 11649 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 90 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,637 है । देश में अब तक कुल 8285295 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 16 हजार 589 पहुंच गई है। जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब एक लाख 39 हजार 637 है। इस महामारी के कारण अब तक 1,55,732 मरीजों की जान जा चुकी है ।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.31 फ़ीसदी हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.43 फीस दी हो गई है। भारत के 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 5000 से कम सक्रिय मामले हैं। वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 79.69 फ़ीसदी पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से हैं।
RELATED POSTS
View all