4pillar.news

जब अचानक लोग मोदी रोजगार दो की बजाय मोदी गर्लफ्रेंड दो की मांग करने लगे, देखें जबरदस्त मेमे

फ़रवरी 22, 2021 | by pillar

When suddenly people started demanding Modi girlfriend 2 instead of Modi employment, see amazing memes

प्रधानमंत्री नर्रेंद्र मोदी ने साल 2014 की लोकसभा चुनावी रैली में हर साल देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी । साल 2019 में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ आई । हालांकि, एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि काला धन वापिस आने के बाद देश के हर नागरिक के एकाउंट में 15 लाख आएंगे। पीएम मोदी के इस ब्यान पर विपक्ष आज भी चुटकियां लेता है ।

अब, पिछले दो दिन से देश भर के करोड़ों बेरोजगार युवा पीएम मोदी से रोगजार देने की मांग कार रहे हैं ।  सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर दो दिन से #modi_rojgar_दो टॉप ट्रेंड कर रहा है । लेकिन अब ये हैशटैग अचानक बदल दिया गया और लोगों ने पीएम मोदी से गर्ल फ्रेंड देने की मांग की है । आइये देखते हैं लोगों के जबरदस्त मेमे ।

अंकित पंवार नाम के एक उपयोगकर्ता ने ट्विटर पर लिखा ,” ये हम हैं ,ये हमारा करियर है और हमारा करियर खत्म हो रहा है ।

मेहता जी नाम के एक यूजर ने लिखा ,” जब मोदी जी से सब गर्लफ्रेंड मांग रहे हैं तो मोदी जी का उनको जवाब ।” देखें चित्र

मधु यादव अंबेडकर का शानदार मीम

अलोक त्रिपाठी का मेमे ,” हिंदुस्तान में कुछ भी ट्रेंड कर जाता है ।”

आकाश पवार ने शानदार वीडियो साझा किया ।जिसमें बिहारी बाबू पत्रकार के साथ फ्री में शादी करने के लिए तैयार है ।

इस तरह लोगों ने हजारों मेमे ट्विटर पर साझा किए हैं और मोदी गर्लफ्रेंड दो हैशटैग ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है । लोग खूब मजे ले हैं

RELATED POSTS

View all

view all