4pillar.news

शादी की रस्म के बाद दूल्हे को बगल में बैठा कर खुद कार चलाकर ससुराल पहुंची दुल्हन Video

मार्च 29, 2021 | by pillar

After the wedding ceremony, the bride reached her in-laws house by herself driving the car with the groom sitting next to her.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शादी की रस्म के बाद विदाई के दौरान दुल्हन को कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा देखा गया है। विदाई के बाद दूल्हे को पास में बिठाया और खुद कार चलाकर दुल्हन ससुराल पहुंची ।

स्नेहा सिंघी की नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो साझा किया है । जिसमें शादी के बाद विदाई के दौरान दुल्हन को कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा देखा गया है । उसने दूल्हे को पास में बिठाया और खुद कार चलाकर अपने ससुराल पहुंची। कोलकाता की रहने वाली स्नेहा सिंघी और सौगात उपाध्याय ने पिछले महीने शादी की थी और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। दंपति का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

शादी करने के बाद जैसे ही विदाई का समय आया दूल्हा दुल्हन बाहर निकले और कार में बैठ गए। तभी दुल्हन ड्राइविंग सीट पर बैठ गई । उसने खुद कार चला कर ससुराल जाने का फैसला किया, स्नेहा ने दूल्हे को पास वाली सीट पर बिठाया। लोगों ने दुल्हन को ड्राइविंग सीट पर बैठने में मदद की क्योंकि उसने काफी भारी लहंगा पहना था। तभी पीछे से आवाज आती है ‘बेटा सीट ऊपर कर ले।’ तभी दूल्हा कहता है ‘पापा वह अच्छी से चला लेगी।’ वीडियो के साथ में एक गाना भी बज रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन गाड़ी में बैठकर हाथ हिलाती  है और कार दौड़ाकर ससुराल की तरफ निकल जाती है । इस वीडियो क्लिप को साझा करते हुए स्नेहा ने लिखा,”वास्तव में मजेदार था।” उन्होंने वीडियो को निडर मजबूत और प्रेरणादायक महिलाओं को समर्पित किया है।

RELATED POSTS

View all

view all