4pillar.news

हरसिमरत कौर बादल और रणदीप सुरजेवाला भी हुए कोरोनावायरस पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

अप्रैल 16, 2021 | by pillar

Harsimrat Kaur Badal and Randeep Surjewala also became coronavirus positive, isolated themselves

भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 217353 आए हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं ।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। सुरजेवाला ने शुक्रवार सुबह 9:30 बजे ट्वीट करके बताया कि आज सुबह मेरी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले  दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया आइसोलेट हो जाएं और जरूरी सावधानियां बरतें।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की भटिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल भी कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गई है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा, आज सुबह हल्के लक्षणों के बाद मेरी कोविड  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने घर में क्वारंटीन हूं और जरूरी सावधानियां बरत रही हूं। उन्होंने कहा पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए हैं। उन से निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट कर लें और जरूरी सावधानियां बरतें।

बता दे, देश भर में इस समय कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। शुक्रवार सुबह की स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 217353 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। इसी दौरान 1185 मरीजों की मौत हो चुकी है।

RELATED POSTS

View all

view all