4pillar.news

दिल्ली को मिलेगी ऑक्सीज़न की कमी से राहत एक महींने के अंदर लगेंगे 44 ऑक्सीज़न प्लांट,21 फ़्रांस  से किये जायेंगे आयात ।

अप्रैल 27, 2021 | by pillar

Delhi will get relief from lack of oxygen, 44 oxygen plants will be set up within a month, 21 will be imported from France.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में ऑक्सीज़न की कमी को दूर करने के लिए हम दिल्ली में 44 ऑक्सीज़न प्लांट लगाने जा रहे हैं । जिसमे से 21 रेडी टू यूज़ प्लांट फ़्रांस से मंगवाये जा रहे हैं ।

कोरोना महामारी के वजह से दिल्ली के अस्पतालों को ऑक्सीज़न की कमी का सामना करना पड़ रहा है । दिल्ली में ऑक्सीज़न की कमी की वजह रोज़ाना बहुत से मरीज दम तोड़ रहे हैं । राजधानी दिल्ली में ऑक्सीज़न की समस्या को खत्म करने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया की हम 44 ऑक्सीजेन प्लांट लगाने जा रहे हैं। जिसमे से 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है।  आशा है कि ये प्लांट 30 अप्रैल तक लगकर तैयार हो जाएं । बाकि बचे 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है। 15 प्लांट हमारे देश की ही होंगे ।

21 प्लांट फ़्रांस से इम्पोर्ट किए जाएंगे जो रेडी टू यूज़ होंगे। इन्हे दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जायेगा जिससे अस्पतालों की ऑक्सीज़न समस्या को दूर किया जा सके ।

केजरीवाल जी ने बताया कि ऑक्सीज़न इम्पोर्ट की समस्या को खत्म करने के लिए हमने 18 ऑक्सीज़न टैंक बैंकॉक से मंगाए हैं । ऑक्सीज़न टैंक कल से आने शुरू हो जायेंगे । उन्होंने बताया कि हमने केंद्र सरकार वायुसेना के जहाज देने के लिए अनुरोध किया । उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा । अभी उनसे बात चल रही हैं । उम्मीद है यह काम जल्द खत्म हो जायेगा । टैंकर आने के बाद ऑक्सीज़न आयत करने की समस्या खत्म हो जाएगी ।

RELATED POSTS

View all

view all