भारत में पिछले 24 घंटों में 152734 नए COVID19 मामले, 238022 डिस्चार्ज और 3128 मौतें हुई
मई 31, 2021 | by
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम होता हुआ नजर आ रहा है । देश भर में पिछले घंटे में कोरोना संक्रमण के 1.52 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं । यह पिछले 50 दिनों में दैनिक आंकड़ों में आने वाले सबसे कम केस हैं । बता दें ,मई महीने के शुरुआत में कोरोना संक्रमण के हर रोज के मामले 4 लाख से भी अधिक आना शुरू हो गए थे । लेकिन अब कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आ रही है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 1,52,734 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं । बीते 24 घंटों में 2,38,022 मरीज कोरोना का इलाज करवाकर ठीक होने में सफल रहे हैं । वहीँ, इसी दौरान 3128 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं ।
भारत में इस समय कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,80,47,534 है । जिसमें से 2,56,92,342 मरीज ठीक हो चुके हैं । पुरे देश में इस समय कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 20,26,092 है । अकेले भारत में कोरोना के कारण अब तक 3,29,100 लोगों की COVID 19 महामारी के कारण मौत हो चुकी है ।
इस समय भारत में रिकवरी दर 91.60 फीसदी हो गई है । वहीँ पॉजिटिविटी रेट 9.40 फीसदी है । भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, 30 मई 2021 तक 34,48,66,883 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 16,83,135 सैंपल टेस्ट बीते कल लिए गए हैं ।
RELATED POSTS
View all