Press "Enter" to skip to content

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, 2 दिन में कमा डालें इतने करोड रुपए

दिवाली के त्योहार पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी फिल्म ने शुक्रवार के दिन रिलीज के बाद बंपर ओपनिंग की है। अक्षय और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स पर 2 दिन में जबरदस्त कमाई की है ।

फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी ने शुक्रवार के दिन बंपर शुरुआत की। कोविड-19 महामारी के बाद मुंबई में सिनेमाघर खुलने के साथ ही फिल्म को रिलीज किया गया। जिससे फिल्म मेकर्स को काफी फायदा मिल रहा है। शनिवार के दिन फिल्म का दूसरा दिन था। पहले से उम्मीद के अनुसार दूसरे दिन भी सूर्यवंशी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। फिल्म को दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा मिलता नजर आ रहा है। दूसरी तरफ मेगास्टार मूवी होने की वजह से भी दर्शक सिनेमाघरों में खींचे चले आ रहे हैं।

सूर्यवंशी फिल्म की कमाई

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार  और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, सूर्यवंशी फिल्म ने दूसरे दिन 24.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की 2 दिन की कमाई 50.79 करोड रुपए हो गई है। आज रविवार के दिन छुट्टी होने की वजह से भी फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। फिल्म विश्लेषकों के अनुसार सूर्यवंशी रविवार के दिन 27 करोड़ रुपए तक कमा सकती है। 2 दिनों की कमाई के बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई 77 करोड़ रुपए के आसपास तक का अनुमान है।

फिल्म सूर्यवंशी स्टारकास्ट

बता दे, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, अजय देवगन स्टारर फिल्म सूर्यवंशी को 4000 घरेलू स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। जबकि विदेशों में फिल्म को करीब 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार कैटरीना कैफ के अलावा गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह, जावेद जाफरी, रणवीर सिंह और अजय देवगन लीड रोल में है। सूर्यवंशी फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शन ने आपस में मिलकर प्रोड्यूस किया है।

More from NationalMore posts in National »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel