Amrita Fadnavis: श्रीलंकन गाना ‘मनिका मगे हिते’ दुनिया भर में पॉप्यूलर हो चूका है। इस गाने के कंई वर्जन आ चुके हैं,लेकिन सोशल मीडिया पर अब अमृता फडणवीस द्वारा गया गया इस गाने का हिंदी कवर वायरल हो रहा है।
Amrita Fadnavis ने गाया पॉप्यूलर सांग Manike Mage Hithe, वायरल हुआ वीडियो
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंदर फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। अमृता ने प्रसिद्ध सांग ‘मनिका मगे हिते’ का हिंदी वर्जन गाया है। दरअसल अमृता ने इतनी मधुर आवाज से इस सांग का हिंदी वर्जन गाया है कि लोग उनकी आवाज के कायल हो गए हैं। श्रीलंकन गाने मनिका मगे हिते के कंई वर्जन आ चुके हैं,लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस गाने का हिंदी वर्जन लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अमृता का ये गाना
श्रीलंकन गाना “मनिका मगे हिथे’ श्रीलंकन सिंगर ‘योहनी डिलोका डी सिल्वा’ ने गाया है। हाल ही में यह गाना काफी पॉप्युलर हुआ था। लोग इस गाने पर रील्स वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे।
- यह भी पढ़े : महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस डिफॉल्टर घोषित
- Rohit Sharma Stand: वानखेड़े में हुआ रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का उदघाटन, भावुक हुए हिटमैन ने कही ये बात
- Pramod Mahajan murder case का असली सच क्या है, बेटी पूनम ने 18 साल बाद किया खुलासा
- केआरके के बेटे ने ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार, कहा- ‘मेरे पिता की जान को खतरा, हम नहीं चाहते कि उनकी मौत सुशांत …’
- ‘महिलाएं कुछ भी न पहने तब भी अच्छी लगती हैं’ बाबा रामदेव की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़की स्वाति मालीवाल
अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस रैप स्टाइल में इस गाने का हिंदी वर्जन लेकर आयी हैं। एक बार उनका गाना सुनने के बाद यकीनन आप भी इस गाने के कायल हो जायेंगे।