Amrita Fadnavis ने गाया पॉप्यूलर सांग Manike Mage Hithe, वायरल हुआ वीडियो 

Amrita Fadnavis: श्रीलंकन गाना ‘मनिका मगे हिते’ दुनिया भर में पॉप्यूलर हो चूका है। इस गाने के कंई वर्जन आ चुके हैं,लेकिन सोशल मीडिया पर अब अमृता फडणवीस द्वारा गया गया इस गाने का हिंदी कवर वायरल हो रहा है।

Amrita Fadnavis ने गाया पॉप्यूलर सांग Manike Mage Hithe, वायरल हुआ वीडियो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंदर फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। अमृता ने प्रसिद्ध सांग ‘मनिका मगे हिते’ का हिंदी वर्जन गाया है। दरअसल अमृता ने इतनी मधुर आवाज से इस सांग का हिंदी वर्जन गाया है कि लोग उनकी आवाज के कायल हो गए हैं। श्रीलंकन गाने मनिका मगे हिते के कंई वर्जन आ चुके हैं,लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस गाने का हिंदी वर्जन लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अमृता का ये गाना

श्रीलंकन गाना “मनिका मगे हिथे’ श्रीलंकन सिंगर ‘योहनी डिलोका डी सिल्वा’ ने गाया है। हाल ही में यह गाना काफी पॉप्युलर हुआ था। लोग इस गाने पर रील्स वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे।

अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस रैप स्टाइल में इस गाने का हिंदी वर्जन लेकर आयी हैं। एक बार उनका गाना सुनने के बाद यकीनन आप भी इस गाने के कायल हो जायेंगे।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top