4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 264202 नए मामले दर्ज

जनवरी 14, 2022 | by pillar

264202 new cases of corona infection registered in last 24 hours in India

देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में साल 2022 के एक दिन के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.78 फीसदी हो गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 14 जनवरी 2022 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना के दैनिक मामले फिर उछाल पर हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 264202 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के 5753 नए केस दर्ज किए गए हैं। भारत में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1272073 हो गई है। बीते कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में 6.7 फीसदी की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें,चीन की वुहान लैब में हुई कोरोना वायरस की उतपत्ति या फिर चमगादड़ से ? इस सवाल को लेकर WHO के ऊपर बढ़ने लगा जवाब तलाशने का दबाव

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 315 मरीजों की जान जा चुकी है। जिसके बाद अब तक कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 485350 हो गई है।

वहीँ बात करें पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों के बारे में , तो भारत में पिछले 24 घंटे में 109345 मरीज ठीक हो। जिसके बाद रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 34824706 हो गई है। जिसके बाद रिकवरी रेट 95.20 फीसदी पर चल रहा है।

COVID 19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दे रही है। अब तक देश भर टीकाकरण अभियान के तहत 155.39 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

RELATED POSTS

View all

view all