भारत में मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22 लाख के पार चल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के कारण 573 मरीजों की जान जा चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। आज 27 जनवरी के दिन कोरोना के मामले तीन लाख के करीब बने हुए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गुरूवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में पिछले 24 घंटे में 286384 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बीते कल की तुलना में आज के आंकड़ों को देखें तो मामूली सी वृद्धि देखने को मिली है। कल बुधवार के दिन 285914 केस दर्ज हुए थे। देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ के पार जा चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 573 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब तक कोरोना के कारण जान गवाने वाले लोगों संख्या बढ़कर 491700 हो गई है।
देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2202472 है। हालांकि पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में कमी दर्ज हुई है। क्योंकि पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। कुल मामलों की सक्रिय दर 5.46 फीसदी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में 306357 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब तक कोरोना को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 37677328 हो गई है। रिकवरी रेट 93.33 फीसदी चल रहा है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 19.59 प्रतिशत चल रहा है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 फीसदी है।
देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब 1638439207 वैक्सीन की डोज दी चुकी हैं।
RELATED POSTS
View all