4pillar.news

उत्तर प्रदेश पुलिस में दसवीं पास के लिए निकली भर्तियां,जानिए आवेदन की प्रक्रिया

जनवरी 28, 2022 | by

Recruitment for 10th pass in Uttar Pradesh Police, know the process of application

यूपी पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश पुलिस में दसवीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है।

यूपी पुलिस भर्ती और UPPBPB ने वर्कशॉप स्टाफ के लिए योग्य उम्मीदवारों से भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया पहले 20 जनवरी से शुरू होनी थी जिसे आगे बढ़ाकर 27 जनवरी से शुरू किया गया है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद

पुलिस की इस भर्ती में कुल 120 पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता

पुलिस विभाग में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को ,इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स , आईटीआई / सीएस ,आईटी / दूरसंचार / रेडियो टीवी में ITI के साथ 10 वीं पास किया हुआ होना चाहिए।

ये भी पढ़ें,यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के 6 साल बाद भी नही हुई नियुक्ति,उम्मीदवारों ने दी आत्महत्या की धमकी

आयुसीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से लेकर 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस में भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान, ई-चालान ,क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

वेतमान

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मेट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रूपये से लेकर 69100 मासिक वेतन दिया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all